📍 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरपोटी, दुर्ग
🧘♀️ विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य, योग, ध्यान, संतुलित आहार और सकारात्मक जीवनशैली के महत्व पर मार्गदर्शन दिया गया।
👩🏫 सखी वन स्टॉप सेंटर की श्रीमती कविता डोरले ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों और समाधान बताए।
🤝 जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र, आईसीपीएस, चाइल्ड लाइन द्वारा योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
👧 विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ भी दिलाई गई।
दुर्ग। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरपोटी में 9 अक्टूबर को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सखी वन स्टॉप सेंटर की साइको सोशल काउंसलर कविता डोरले ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं, उनके निराकरण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग, ध्यान, व्यायाम और संतुलित आहार से मेंटल हेल्थ को सुदृढ़ किया जा सकता है। विद्यार्थियों को योग और ध्यान को जीवनशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय कुमार साहू के निर्देशन में जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब), आईसीपीएस, चाइल्ड लाइन और सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया गया तथा बाल विवाह रोकथाम की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर प्राचार्य कीर्ति प्रधान, शिक्षकगण, विभागीय अधिकारी तथा कुल 97 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विनिता गुप्ता, लोकमणी साहू, लक्ष्मी कांत यादव, शिल्पी उपाध्याय, श्रद्धा ध्रुव, अंजोरी राम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

